स्वागत है आपका दिमागी हिन्दी पहेली और सवाल 72 में। आज हम कुछ कविता पहेलियाँ को सॉल्व करेंगे। अगर आपने पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और पढ़िए।
1. एक के ऊपर एक बैठा एक बैठता रहता,
दूसरा चलता, बिच में जो आये उसे चबाता ?
जवाब: चक्की
2. टेल है पर पशु नहीं, बच्चे उसे पकडे और खेले
फिर भी कोई तकलिफ़ नहीं ?
जवाब: गुब्बारा
3. मैंने देखा एक ऐसी रानी
शिर पर आग बदन में पानी ?
जवाब: मोमबत्ती
4. मिटटी को बचाता, हवा को शुद्ध बनाता
इंसान के जनम से मरने तक काम में आता ?
जवाब: पेड़
5. पंख है मेरे, हवा में लटकता रहता
फिर भी में उड़ नहीं पाता ?
जवाब: सीलिंग फैन
1. एक के ऊपर एक बैठा एक बैठता रहता,
दूसरा चलता, बिच में जो आये उसे चबाता ?
जवाब: चक्की
2. टेल है पर पशु नहीं, बच्चे उसे पकडे और खेले
फिर भी कोई तकलिफ़ नहीं ?
जवाब: गुब्बारा
3. मैंने देखा एक ऐसी रानी
शिर पर आग बदन में पानी ?
जवाब: मोमबत्ती
4. मिटटी को बचाता, हवा को शुद्ध बनाता
इंसान के जनम से मरने तक काम में आता ?
जवाब: पेड़
5. पंख है मेरे, हवा में लटकता रहता
फिर भी में उड़ नहीं पाता ?
जवाब: सीलिंग फैन
No comments:
Post a Comment