स्वागत है आपका दिमागी हिन्दी पहेली और सवाल 73 में। अगर आपने हमारी पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और पढ़िए।
काला लड़का भागता जाये ?
जवाब: आग और धुआँ
2. लम्बा हूँ पर रस्सी नहीं
काला हूँ पर साँप नहीं
बाँधने की जरूरत पड़े पर रस्सी नहीं ?
जवाब: चोटी
3 . नक़ल करता हूँ, पर बन्दर नहीं
सीखाया हुआ बोलू तो, सबको लगे मीठी ?
जवाब: तोता
4 . कौनसा जानवर दूध और अंडे दोनों देता है ?
जवाब: डक बिलड़ प्लैटिपस
5. ऐसी कौनसी चीज है खरीदते समय हरा रहता है और इस्तेमाल करते वक़्त लाल हो जाता है ?
जवाब: महेंदी
No comments:
Post a Comment