स्वागत है आपका दिमागी हिन्दी पहेली और सवाल 88 में। अगर आपने पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और पढ़िए। आज कुछ I Q बाले सवाल के बारे में है।
1. एक आदमी बिना पैराशूट के प्लेन के कूद गया फिर भी उसे कुछ नहीं हुआ, पर कैसे ?
जवाब: क्योंकि वह प्लेन रनवे पर था
2. एक अँधेरे कमरे में एक आदमी था उस कमरे में रौशनी नहीं पड़ रही थी फिर भी वह पढता रहा, कैसे ?
जवाब: क्योंकि वह अँधा था और ब्रेली का किताब पढ रहा था
3. आप एक मार्कर से ब्लैकबोर्ड पर क्या लिखेंगे ?
जवाब: क्योंकि मार्कर है तो वाइट बोर्ड से ही आप लिख सकते है
4. एक कागज के चार कोने है एक कोने को काट देने पर कितने कोने है ?
जवाब: पाँच
जवाब: पाँच
No comments:
Post a Comment