स्वागत है आपका दिमागी हिन्दी पहेली और सवाल 58 में। अगर आपने पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और पढ़िए।
1. एक लड़की अपने पहले जन्म दिन पर आठ साल की थी यह कैसे सम्भव हो सकता है ?
जवाब: उनका जन्म 29, फेब्रुअरी 1896 को हुआ था वर्ष 1900 लीप वर्ष नहीं था। 4 से विभाज्य केवल सदियां लीप वर्ष है। तो अगला 29 फेब्रुअरी 1904 में वह आठ साल की थी। वह अपने दुसरे जन्मदिन पर बारह साल की थी।
2. वह क्या चीज है हर तरफ जाती है पर अपने जगह से नहीं हिलती ?
जवाब: रास्ता
3. वह क्या चीज है जो ऊपर से निचे और निचे से ऊपर जाती है पर एक ही जगह पर रहती है ?
जवाब: सीडी
4. एक ऐसा कंप्यूटर ब्रांड का नाम है जो हम खा सकते है ?
जवाब: एप्पल
No comments:
Post a Comment