स्वागत है आपका दिमागी हिन्दी पहेली और सवाल 86 में। अगर आपने पिछली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जाइये और पढ़िए। आज कुछ लम्बे सवाल है जो आपका दिमाग चकरा सकते है।
1. एक इंग्लैंड का जहाज था उसमे कप्तान, रसोइया, चालक और एक डेक कार्यकर्ता था कप्तान ने घडी पहनी हुई थी। उसने अपना घडी टेबल पर रखी और कुछ देर के बाद आकर देखता है की उसका घडी गायब है। उसने सब कर्मचारियों को बुलाया तो उन्होंने ये कहा
रसोइया : में किचन में था
चालक : में जहाज चला रहा था
डेक कार्यकर्ता : झंडा उल्टा हो गया था तो में उसे सीधा कर रहा था
तो कप्तान ने चोर को पकड़ लिया, पर कैसे ?
जवाब: इंग्लैंड का झंडा उल्टा हो या सीधा वह एक ही जैसा दीखता है तो चोर डेक कार्यकर्ता है
2. आप टैक्सी चला रहे हो, उसमे आपने तीन पैसंजर को बिठाया एक बूढ़ा, एक बच्चा और एक आदमी, बूढ़ा पैसंजर और बच्चा उतर गए, फिर एक लेडीज पैसंजर चढ़ी और कुछ देर बाद दोनों उतर गए, तो टैक्सी ड्राइवर की उम्र क्या थी ?
जवाब: आप टैक्सी चला रहे हो
3. इसमें आपको गलती ढूंढ़नी है 1 से 10 तक है ?
what is the the mistake
1,2,3,4,5,6,7,8,9,10
जवाब: इसमें सब आपने नंबर में गलती ढूंढ़ने लगे हो जबकि इसमें the दो बार लिखा गया है
4. वह क्या है जो ऊपर बाला निचे बाले को पकड़ता है, दोनों अगर बिछड़ जाये तो काम न आये ?
जवाब: फीता और जूता
5. वह क्या चीज है जो 10 साल फ्रीज में रखने के बाबजूद भी गरम रहती है ?
जवाब: गरम मसाला
No comments:
Post a Comment